प्रखंड के जयपुर पंचायत भवन में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे मुखिया नगमा तरन्नुम की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मुखिया ने बताया कि रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन अधिनियम के प्रावधानों के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो हाशिम सहित पंचायत के पीआरएस मौजूद रहे। बैठक में योजनाओं के संचालन पर चर्चा की गई।