जरमुंडी थाना क्षेत्र बुढ़वा डंगाल के तालाब से एक शव पुलिस ने बरामद किया।मृतक की पहचान बुधवार 5 बजे हुई।मृतक पुतली डाबर निवासी पूरन राय के रूप में हुई।शव की स्थिति से प्रतीत होता है युवक की मौत करीब एक सप्ताह पूर्व हुई होगी।मृतक पेशे से मिस्त्री का काम करता था।पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।