कुशलगढ़: काजलपाडा में भील समग्र विकास परिषद के बैनर तले आयोजित हुई बैठक
काजलपाडा में भील समग्र विकास परिषद के बैनर तले बैठक आयोजित हुई।जिसमें कहीं युवा ग्रामीण भी रहे मौजूद ।कार्यक्रम में मौजूद सरपंच कैलाश पटेल ने आज मंगलवार रात 8:00 बजे जानकारी देता बताया कि सभी की सम्मति से समाज सुधार को लेकर उचित व मजबूत नियम बनाए गए।। सभी ने अपने-अपने विचार रखे उसके बाद उसे पर सभी की सहमति बनी समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ा