शिवपुरी: अमोला क्रेशर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक का पहिया निकला, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अमोला क्रेशर गांव के पास सोमवार दोपहर करीब 2 बजे फोर-लेन पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। झांसी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक का अचानक चलते समय पहिया निकल गया।गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को तुरंत नियंत्रित कर सड़क पर रोक लिया। अन्यथा ट्रक के अनियंत्रित होकर किसी वाहन से टकराने पर बड़ा हादसा हो सकता था।