हाजीपुर: हाजीपुर RPF पुलिस ने ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत नल कनेक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया
हाजीपुर RPF पुलिस ने शनिवार को शाम लगभग 4:00 बजे बताया हाजीपुर RPF की गठित टीम के द्वारा ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत रेल कोच के टॉयलेट/ बेसिन में उपयोग होने वाला टोटी/ बेसिन नल, टॉयलेट शावर, नल कनेक्टर के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई की जा रही है।