OTP… फिर भी ₹10 लाख की साइबर ठगी: ग्वालियर में किसान की बेटी की शादी की रकम उड़ाई ग्वालियर में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बिना किसी कॉल और बिना OTP के किसान के बैंक खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित किसान ने अपनी बेटी की शादी के लिए प्लॉट बेचकर यह रकम एचडीएफसी बैंक खाते में जमा की थी। बेटी की शादी अप्रैल 2026 में तय है।