बेलछी: बेलछी प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया
Belchhi, Patna | Oct 27, 2025 छठ महापर्व के तीसरे दिन बेलछी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर सोमवार की शाम 5 बजे व्रतियों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। घाटों पर शाम होने से पहले ही व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बेलछी, सकसोहरा, बराह, कोरारी, बाघाटिल्हा, गदनपूरा, भावनचक समेत दर्जनों छठ घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया