विदिशा नगर: चिडोरियाधाम में शौचालय व पेयजल की कमी, पीठाधीश्वर ने कहा- शनिवार को करेंगे भूख हड़ताल
चिडोरियाधाम में मंगलवार को बडी संख्या में श्रद्धालु पहुचे, पीठाधीश्वर अंशुल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि शासन प्रशासन और पंचायत से कहने के बाद भी यहां की मूलभूत सुविधाओं को देने की पहल नही की जा रही है, सैकडो की संख्या में महिलाएं भी यहा आती है,उनके लिए शोचालय की कोई व्यवस्था नही है, रोड खुदी पडी है उन्होने कहा कि जल्द सुनवाई न होने पर शनिवार को भूख हडताल करेगे,