कांठ: सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, महिला ने खुद को अकेला बताकर दरोगा को हनीट्रैप में फंसाया, वसूले चार लाख
खुद को अकेली बता महिला ने दरोगा को हनीट्रैप में फंसाया, वसूले चार लाख फेसबुक आईडी पर निशा सैनी नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। फेसबुक पर दोस्त बनने के बाद महिला ने बातचीत शुरू कर दी। साल 2023 में दरोगा का ट्रांसफर मुरादाबाद के थाना छजलैट के लिए हो गया, तब महिला ने नए नंबर से फोन कर...