कटोरिया: रंगदारी और धमकी देने के दो आरोपी गिरफ्तार, सुईया पुलिस ने की कार्रवाई
Katoria, Banka | Dec 7, 2024 सूईया थाना क्षेत्र के पेशरार गांव के मोहम्मद आलम को फोन पर लगातार धमकी एवं रंगदारी की मांग की जा रही थी। इसको लेकर मोहम्मद आलम ने सुईया थाना में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराया था। चार दिन के बाद ही सूईया पुलिस ने बांका टेक्निकल सेल ने सहयोग से दोनों आरोपी को तीन मोबाइल और एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया इसकी जानकारी डीएसपी ने दी।