अमरपुर: अमरपुर डुमरांव में जनता का फूटा गुस्सा, कहा- नारियल जैसी खोखली निकली सरकार!
Amarpur, Banka | Sep 27, 2025 🔥 “अमरपुर डुमरांव में जनता का विस्फोट – नारियल जैसा खोखला निकली सरकार!” 🔥 नगर पंचायत अमरपुर के डुमरांव वार्ड संख्या-1 में सोमवार को ग्रामीणों ने नल, सड़क और नाले की बदहाली को लेकर जोरदार विरोध दर्ज कराया। सैकड़ों लोगों ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अमरपुर को खोखले वादों का अड्डा बना दिया गया है—न स्वच्छता, न पानी, न सड़क!