देवसर: देवसर बाजार के समदा में शराब दुकान बनी अशांति का केंद्र, रिहायशी इलाके में खुलेआम हंगामा, आबकारी और पुलिस पर सवाल
देवसर बाजार अंतर्गत समदा क्षेत्र में संचालित लाइसेंसी शराब दुकान अब स्थानीय लोगों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बनती जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार की दरमियानी रात शराब दुकान के बाहर करीब दो दर्जन से अधिक लोग एकत्रित हो गए, जहां शराब के नशे में धुत लोगों के बीच जमकर कहा-सुनी, गाली-गलौज और तूतू-मैंमैं की स्थिति निर्मित हो गई।