बदरवास: रन्नौद कस्बे में प्रशासनिक अमले ने आतिशबाजी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
शिवपुरी जिले की कोलारस अनुभाग के रन्नौद नगर में दीपावली मोहत्सव की धूम दुकानों पर देखने को मिल रही है,इसी बीच लाइसेंसी आतिशबाजी दुकानदारों को दिशा निर्देश दिए गए।जानकारी के मुताबिक, दीपावली पर्व के चलते नगर में नगरीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अमला मार्केट में पहुंचा।जहां दुकानों के बाहर ज्यादा समान रखने से मना किया बीच बाजार में जाम न लगने दे।