सुठालिया: सुठालिया के परधानी कुंडल में किसान की निजी भूमि पर पंचायत ने निकाली सड़क, तहसीलदार और थाने में शिकायत
सुठालिया क्षेत्र के परधानी कुंडल गांव में किसान रंगलाल लोधी पिता मदनलाल लोधी ने मंगलवार को शाम 5:00 बजे बताया कि उनकी निजी कृषक भूमि सर्वे नंबर 206/2/11 में पंचायत व ठेकेदार ने मनमानी कर सीसी रोड बना दिया। जिसे लेकर उन्होंने तहसीलदार और थाने में शिकायत की है। तहसीलदार दोगी राम अहिरवार ने बताया कि पटवारी को भेज कर मामले की जांच कराई जा रही है।