बटियागढ़: संगरोंन के पास दो बाइकों की टक्कर, 3 लोग घायल, डायल 112 से अस्पताल भेजे गए
मगरोंन थाना क्षेत्र के संगरोंन गांव के पास दो बाइको की आमने सामने टक्कर हो गई,हादसे में दोनों बाइको के चालक सहित कुल तीन लोग घायल हुए,सूचना पर डायल 112 पायलट सन्देश पाठक और आरक्षक बलराम घटनास्थल पँहुचे, आज बुधवार शाम करीब 4 बजे सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया,घटना बटियागढ़ हटा मार्ग पर मगरोन थाना क्षेत्र में हुई