तमकुही राज: तमकुहीराज में पुलिस ने फिल्मी एक्शन करते हुए 25 हज़ार के इनामी मतलूब को किया गिरफ्तार, 30 गोवंश की तस्करी का हुआ खुलासा
तमकुहीराज पुलिस ने 25 हजार के इनामी वांछित अपराधी मतलूब को दबोचा। गोवंश तस्करी गिरोह का था सरगना, जिसके कन्टेनर से पहले 30 गोवंशीय पशु बरामद हुए थे। थानाध्यक्ष सुनील वर्मा की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया।