गंगरार: पावंसुत गोपाल गौशाला में 151 किलो लापसी का भोग लगाकर जन्मदिवस मनाया गया
पवन सूत गोपाल गौशाला में बेगू विधानसभा के मीडिया प्रभारी एवं गंगरार व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाललाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर गौ माता को 7 151 किलोग्राम (सात क्विंटल) लापसी का भोग लगाकर तथा हरि घास खिलाकर विशेष सेवा की। गौशाला मंत्री अशोक कुमार कोचीटा ने बताया कि जन्मदिन की फिजूलखर्ची से बचते हुए गौ सेवा को प्राथमिकता देना ही इसकी सार्थकता है।