खानपुर: सारोला कलां कस्बे में भैंस चोरी से पीड़ित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर SP के नाम CI को सौंपा ज्ञापन
सारोला कलां कस्बे में भैंस चोरी की वारदात से पीड़ित ग्रामीणों ने आज मंगलवार को शाम 4:00 के लगभग सारोला कला थाने का घेराव कर SP के नाम थाना अधिकारी को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों ने सारोला कला थाना अधिकारी को तत्काल मामले पर संज्ञान लेकर मामले का खुलासा करने की मांग की साथ ही खुलासा नहीं करने पर आगामी दिनों में थाने का घेराव कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी ।