रोहतक: पीजी की पांचवीं मंजिल से कूदकर विवाहिता ने जान दी, दो दिन से बहन के साथ रह रही थी
Rohtak, Rohtak | Nov 3, 2025 रोहतक की देव कॉलोनी में एक युवती ने पीजी की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।मृतका की पहचान झज्जर निवासी 27 वर्षीय आशा के रूप में हुई, जो पिछले दो दिन से अपनी बहन की लड़की निवासी निमलि चरखी दादरी के पास रह रही थी। आशा पिछले दो दिनों से काफी परेशान लग रही थी। परेशानी के कारण आशा ने सुबह करीब 3 बजे पीजी की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।