बनारस लिट फेस्ट : काशी साहित्य–कला उत्सव की तैयारियाँ अंतिम चरण में, प्रतिष्ठित अतिथियों व सत्रों का विस्तृत स्वरूप आया सामने वाराणसी, 10 जनवरी 2026। काशी की प्राचीन, सारस्वत और प्रवाहमान साहित्यिक–सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने वाले ‘बनारस लिट फेस्ट : काशी साहित्य–कला उत्सव’ (चतुर्थ संस्करण) की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं।