छौड़ाही: छौराही थाना पुलिस ने तीन पंचायतों से 6 वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
मंगलवार की रात्रि लगभग 7:00 बजे में थाना के एजनी,मालपुर एवं नारायणपीपर पंचायत से 6 वारंटी हुआ गिरफ्तार, भेजा जा रहा जेल।इसकी जानकारी देते हुए छौराही थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया ऐजनी पंचायत के तुफैल खान और अबूसलाम, मालपुर पंचायत से सरवन यादव और चंद्रशेखर यादव, नारायणपीपर पंचायत से कैलाश पासवान और रामनंदन पासवान इन सबों को गिरफ्तार करते हुए अगरतर करवा