फर्रुखाबाद: पांचाल घाट गंगा तट पर बसने लगा मिनी कुंभ मेला, श्री राम नगरिया में बड़ी संख्या में पहुंचे संत और कल्प वासी
फर्रुखाबाद में पांचाल घाट गंगा तट पर मिनी कुंभ मेला श्री रामनगरिया लगता है इस बार 3 जनवरी 2026 से मेला रामनगरिया प्रारंभ होने वाला है हजारों की संख्या में श्रद्धालु कल्पवास करते हैं।उनका आगमन शुरू हो चुका है शुक्रवार शाम 5:00 बजे भी कई श्रद्धालु कल्पवासी अपनी राउटियो को लगाते हुए नजर आए। घास फूस् पुवाल से उनको तैयार किया जा रहा है।