कोलायत: कोलायत में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत, कपिलमुनि मंदिर परिसर में धर्म ध्वजारोहण के साथ हुआ आगाज
कोलायत में तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ धर्म ध्वजा फहराने के साथ हुआ। कपिल मुनि धाम में भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।मेले की शुरुआत महंत क्षमाराम महाराज के सान्निध्य में हुई। इस अवसर पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी, साधु-संतों, जनप्रतिनिधियों और हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण और महाआरती की गई।