सोनबरसा: सोनबरसा विधानसभा: कांग्रेस ने सरिता पासवान को दिया टिकट, कल भरेंगी नामांकन, कार्यकर्ताओं में खुशी
सोनबरसा विधानसभा से इस बार कांग्रेस पार्टी ने सरिता पासवान को अपना सिंबल देते हुए चुनावी मैदान में उतार दिया है ।यूं कहे कि महागठबंधन की ओर से अब सरिता पासवान नेतृत्व करेगी वहीं एनडीए से रत्नेश सादा चुनावी मैदान में है ।इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।ण