महमूदाबाद: यूपी टॉपर छात्र के पिता का शव पेड़ से लटकता मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, बघाइन निवासी था मृतक
सीतापुर कोतवाली महमूदाबाद के बघाईन के रहने वाली यूपी टॉपर शिवानी वर्मा के पिता संतोष कुमार का शव गांव के दक्षिण दिशा में पेड़ से लटकता हुआ मिला। बताया जा रहा है मृतक संतोष कुमार सुबह ही घर से खेत में खाद व जुताई करने के लिए घर से निकल गए थे। उसके बाद जब देर शाम घर नहीं पहुंचे तो लोगों ने ढूंढना शुरू किया, जब खेत जाकर देखा तो उनका शव पेड़ से लटकता हुआ मिला।