मांट: ग्राम पंचायत भद्रवन में 22 लाख की लागात से बनाया गया स्वास्थ्य उप केंद्र शुरू होने से पहले ही हो गया तहस नहस #जन समस्या
Mat, Mathura | Oct 8, 2025 मांट की ग्राम पंचायत भद्रवन में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 22 लाख की लागात से स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण किया गया था, उप केंद्र के बनने के बाद से आज तक इसे शुरू नहीं किया गया, हालात यह हैं कि यह तहस नहस हो गया है,खिड़की जंगलों पर लगे कांच टूट गये, टॉयलेट की सीट भी टूट गयीं, बिजली फिटिंग उखड़ गई,ग्रामीणों ने बताया कि आज तक कोई अधिकारी कर्मचारी यहाँ नहीं आया