रायसेन: सेमरा टपरा गांव में शराब पार्टी में जीजा-सालों का बवाल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Raisen, Raisen | Dec 21, 2025 सलामतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा टपरा में शराब पार्टी के दौरान जीजा–सालों के बीच विवाद हो गया। गाली-गलौज और मारपीट से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और रंजीत सपेरा, लीला कृष्ण सपेरा व कमल सिंह सपेरा को हिरासत में लेकर बीएनएसएस 170 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।