जशपुर: एनएच-43 किनारे जली हुई लाश मिलने से सनसनी, हत्या कर सबूत मिटाने की आशंका
दीपावली के दिन जशपुर जिले के बालाछापर के पास एनएच-43 पर सड़क किनारे एक अज्ञात युवक की बुरी तरह जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को जलाया गया है। सोमवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।