ऊना: उपमुख्यमंत्री ने मंच से डीसी को दिए कड़े निर्देश, कहा- जिला में पनपते हथियार कल्चर को करें नेस्तनाबूद
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में बढ़ते हथियार कल्चर पर सख्त रुख अपनाते हुए उपायुक्त को इसे पूरी तरह खत्म करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में उन्होंने पंजाबी में सख्त लहजे में कहा – “रगड़ दो।” उन्होंने कहा कि ऊना की जनता शांति चाहती है, इसलिए प्रशासन बिना हिचक कठोर कार्रवाई करे और एक सप्ताह में ठोस बदलाव दिखे।