जगदलपुर: 10 साल की पीहू पर सवार होंगी काछनगादी देवी, कांटों के झूले पर झूलकर राज परिवार को देंगी बस्तर दशहरा मनाने की अनुमति
बस्तर दशहरा की सबसे महत्वपूर्ण काछनगादी रस्म रविवार शाम 7 बजे शाम निभाई जाएगी। करीब 10 साल की बालिका पीहू दास पर काछनदेवी सवार होंगी। बस्तर राजपरिवार के सदस्यों को बेल के कांटों से बने झूले पर झूलकर दशहरा मनाने की इजाजत देंगी। इससे पहले पीहू ने काछनगुड़ी पहुंच पहुंचकर देवी की आराधना की है।