पाकुड़िया: पाकुड़ में गोली मारकर व्यवसाय की हत्या करनेवाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने 12 घंटे के पहले किया उद्भेदन #crime
Pakuria, Pakur | Nov 2, 2025 पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किस्मत लखनपुर गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने मकबुल शेख की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर SDPO पाकुड़ DN आजाद के नेतृत्व में SITछापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर महज 12 घंटे के अंदर शनिवार 5 बजे घटना का उद्भेदन SP ने कि ।