नौगढ़: बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
पिछले 30 और 31 अक्टूबर को जनपद में हुई बेमौसम बरसात से किसानों की धान, आलू, तिलहन व सब्ज़ियों की फसलें बर्बाद हो गईं। इसी को लेकर आज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष क़ाज़ी सुहेल अहमद के नेतृत्व ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर किसानों की बर्बाद हुई फसल के मुआवज़े की मांग एवं दैवी आपदा राहत प्रदान किए जाने की मांग की।