गुरुवार के के दिन मिली जानकारी के अनुसार करीब8:00 बजे संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जनसुनवाई में लापरवाही मिलने ने पर एक थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में फेरबदल किए गए जनपद संभल के थाना राय सती प्रभारी को एसपी ने निलंबित किया इसके बाद थाना रजपुरा के प्रभारी निशांत कुमार राठी को राय सती का नया थाना प्रभारी बनाया