थानेसर: शाहाबाद में निजी स्कूल के बाहर युवक से मारपीट करने के 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को दी अपनी शिकायत में उधम सिंह वासी गांव तंगौर ने बताया कि उसका छोटा भाई आशु पर तीन अज्ञात युवकों ने डंडों और इंटों से उसके भाई पर हमला कर दिया। मारपीट में उसके भाई को काफी चोट लगी तथा कार का भी नुकसान हो गया।पुलिस की टीम ने आरोपी रोहित कुमार वासी गांव यारा, विशाल वासी गांव खरींडवा तथा अभिषेक वासी गांव ढोला माजरा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।