गंगरार: गंगरार में संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान M2 का 12वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित, हजारों लोग रहे मौजूद
निःशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में संचालित एम-टू ने अपना 12वां स्थापना दिवस पर्व को " बेमिसाल बारह वर्ष " के रूप में शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तवात स्टेडियम में मनाया। एम-टू नि:शुल्क शिक्षण अभियान की शुरुआत 19 सितंबर 2013 को मनोज मीना के द्वारा मात्र 3 बच्चों से शुरू किया था।