बरही थाना क्षेत्र के पिपरिया कला सिनगौडी मार्ग पर देशी सुअर मार बम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिपरिया कला सिनगौडी मार्ग पर दबिश दी गई इस दौरान वारिस उर्फ अमिताभ पारधी पिता रोचिस पारधी उम्र 36 साल की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से देशी सुअर मार बम पुलिस ने बरामद कर लिया जिसे गिरफ्तार कर न्याय