नरसिंहगढ़: नरसिंहगढ़ एसडीओपी ने बाइक चोरी का किया बड़ा खुलासा, 9 बाइक के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहगढ़ एसडीओपी मिनी शुक्ला ने शुक्रवार 2 बजे बाइक चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मलावार पुलिस सीसीटीवी,सायबर तंत्र से आरोपी तक पहुंची।जिसमे खुजनेर निवासी आरोपी भगवान सिंह पिता रोड जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।