ठंडी सुबह, घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच खेलकूद विकास समिति बूंदी के दो जुझारू सदस्य गोविंद प्रजापत और समिति अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल ने जन्मदिन और नववर्ष के संकल्प को एक अनोखे रूप में मनाया। दोनों ने "स्वच्छ गांव - स्वस्थ भविष्य अभियान" के तहत बूंदी से कोटा तक साइक्लिंग यात्रा पूरी कर समाज को फिटनेस और स्वच्छता का संदेश दिया।