हुज़ूर: भोपाल के छोला मंदिर क्षेत्र में लंबा जाम, कई वाहन फंसे, यातायात प्रभावित
Huzur, Bhopal | Sep 23, 2025 भोपाल के छोला मंदिर क्षेत्र में लंबा जाम, कई वाहन फंसे, यातायात प्रभावित। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे ही भोपाल के छोला मंदिर क्षेत्र में लंबा जाम लग गया है, जिससे कई वाहन प्रभावित हुए हैं और यातायात सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। जाम की वजह से आसपास के मार्गों में भी ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है।