दाड़ी: कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दाड़ी में रविवार को मिट्टी जांच संग्रहण पर कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में मिट्टी के नमूना लेने की सही प्रक्रिया, संग्रहण की विधि, नमूना पैकिंग एवं लेबलिंग की जानकारी दी गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि मिट्टी की सही जांच से ही उपयुक्त खाद और फसल निर्धारण संभव है