अटेर: भिंड: मेला ग्राउंड में सिटी कोतवाली पुलिस ने हार-जीत का दांव लगाते 2 आरोपियों को पकड़ा, ₹800 ज़ब्त
Ater, Bhind | Oct 17, 2025 भिंड के मेला ग्राउंड से आज शुक्रवार के सुबह 10बजे सिटी कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि यहां दो आरोपी युवक हार जीत का दाव लगाते हुए जुआ खेल रहे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवकों की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा पकड़े गए आरोपी जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने ₹800 एवं 52 पत्तों की ताश की गड्डी को जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है