शाहपुरा: चड़ार समाज संगठन द्वारा भेड़ाघाट स्थित चड़ार धर्मशाला में आगामी चुनाव को लेकर बैठक संपन्न
भेड़ाघाट स्थित चड़ार धर्मशाला में आगामी होने वाले सामाजिक चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जन मौजूद रहे जिसमें निर्णय लिया गया के जो भी तिथि चुनी जाएगी और उसे पर जो भी निर्णय आएगा वही सर्वमान होगा।