ताजेवाला में ससुराल आए दामाद पर कुछ लोगों ने किया तेजधार हथियार से हमला
अंबाला के गांव हमिदपुर से रक्षाबंधन पर पत्नी को लेकर यमुनानगर के ताजेवाला ससुराल में आए दामाद पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,10अगस्त रविवार शाम 5बजे मिली जानकारी से बीच बचाव के लिए जब ससुर आगे आया तो हमलावर से उसे भी उसी हथियार से चोट मार दी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।