बखरी: बखरी में पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, ट्रक से 23 बोतल विदेशी शराब बरामद
पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर बखरी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस क्रम में बुधवार को जो राटन एवं लौछे के आसपास एक ट्रक से विदेशी शराब बरामद किया तथा ट्रक सहित उसके चालक और दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया।