करसोग: श्री ममलेश्वर महादेव का रथ नगर व ग्रामीण भ्रमण पर निकला, भनेरा गांव में हुआ स्वागत
Karsog, Mandi | Oct 8, 2025 बुधवार को प्राचीन श्री ममलेश्वर महादेव मंदिर करसोग से आज भगवान शिव का पवित्र रथ विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात नगर व आसपास के क्षेत्रों के भ्रमण पर निकला।रथ यात्रा के दौरान भक्तों ने जयकारों के साथ भगवान ममलेश्वर महादेव की आराधना की। रात 8 बजे रथ जब भनेरा गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान का भव्य स्वागत किया।