शहीद की बेटी की शादी में सीआरपीएफ ने निभाई पिता की भूमिका अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र के जोगापुर अमरपुर गांव में शुक्रवार दोपहर 3 बजे का दिन भावुकता और गर्व दोनों का साक्षी बना, जब सीआरपीएफ जवानों ने अपने शहीद साथी केदारनाथ मिश्र की छोटी बेटी सुषमा मिश्रा के विवाह में पिता की रस्में निभाईं। सुषमा का विवाह कुलदीप शुक्ला निवासी पूरे मानसिंह, हरखपुर, गौरी