निघासन: कक्षा 11 की छात्रा ने निघासन कोतवाली की संभाली कमान, बारीकी से देखा कामकाज, मिशन शक्ति ने छात्रा को दिया अनोखा अवसर
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील क्षेत्र में सोमवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। एब्लॉन पब्लिक स्कूल निघासन की कक्षा 11 की छात्रा सोनाक्षी गुप्ता को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एक दिन के लिए निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई।