सांगानेर: जयपुर-अजमेर रेल मार्ग पर सिवारमोड़ फाटक के समीप देर रात एक युवक ने मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर की आत्महत्या
जयपुर अजमेर रेल मार्ग स्थित सिवार मोड फाटक के समीप शनिवार देर रात मालगाड़ी के आगे चलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। ट्रेन की चपेट में आने की सूचना के बाद जीआरपी और बिंदायका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हालांकि आज रविवार सुबह तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।