संभल: बहजोई कस्बा में निजी अस्पतालों पर पुलिस और स्वास्थ्य राजस्व के अधिकारियों ने जमकर की छापेमारी
आज मंगलवार के दिन करीब 3:00 बजे बहजोई क्षेत्र के अलग-अलग निजी अस्पताल पर संभल की अपर पुलिस अधीक्षक अंनकुर्ती शर्मा की मौजूदगी में छोटे काशन के निजी अस्पतालों में छापेमारी से मचा हड़काम ऐसे अस्पतालों में नहीं बैठते हैं डॉक्टर और करते हैं जिनके टेक्नीशियन इलाज की जा रही है कार्रवाई कुछ झोलाछाप डॉक्टरों पर पहले हो हो चुकी है कार्रवाई फिर भी कर रहे हैं इलाज ऐसे