जहानाबाद: नगरक्षेत्र के एरोड्राम मुहल्ले में मासूम पर गिरी गर्म चाय, दर्द से बिलखता पहुंचा अस्पताल
यदि घर में बच्चा है और आप लापरवाह हैं और सावधानी नहीं बरतते तब घटना घटने की संभावना बढ़ जाती है, ऐसा ही कुछ देखने को मिला वर्तमान में नगरक्षेत्र के एरोड्रम मुहल्ले में जहां नव्या नामक एक मासूम के ऊपर घर में ही गर्म चाय गिर गया जिससे उक्त मासूम का शरीर बुरी तरह जल गया परिजनों ने शुक्रवार रात्रि करीब 8 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गर्म चाय गिरने से बुरी तरह स